राजस्थान कला संस्कृति टॉपिक - लोकदेवियाँ महत्वपूर्ण 15 प्रश्न 1. अलवर क्षेत्र की लोकदेवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है? (a) लटियाला माता (b) सच्चिया माता (c) सुगाली माता (d) जिलाणी माता (d) व्याख्या- जिलाणी माता का प्रसिद्ध मंदिर कोटपुतली-बहरोड जिले की प्राचीन बावडी के समीप स्थित है यहाँ प्रतिवर्ष 2 बार मेला लगता है। 2. कैलादेवी मंदिर स्थित है? (a) करौली (b) टोंक (c) कोटा (d) सवाई माधोपुर (a) व्याख्या- यहाँ स्थित दिव्य मंदिर का निर्माण नरेश गोपालसिह ने करवाया। मंदिर के सामने प्रांगण में गणेश जी व भैरव जी की मूर्तियाँ है जिन्हें प्राकृति ब्रज भाषा में लाँगुरिया कहते हैं। गुर्जरों में अधिक मानी जाने वाली इस देवी के मंदिर की प्रमुख विशेषता कनक दण्डवत है। इनके भक्त इनकी आराधना में प्रसिद्ध लाँगुरिया गीत गाते हैं। 3. करौली क्षेत्र में कैलादेवी की आराधना में गाए जाने वाले गीत है? (a) लाँगुरिया (b) हींडो (c) इंडोणी (d) लावणी (a) 4. जैसलमेर के नरेश 'कुलदेवी' के रूप में निम्न में से किस देवी की पूजा करते थे? (a) करणी माता (b) नागणेची (c) स्वांगिया देवी (d) अन्नपूर्णा...