Skip to main content

Rajasthan Lokdevta Important Question

राजस्थान कला संस्कृति महत्वपूर्ण प्रश्न 

टॉपिक - लोकदेवता 




Top- 15 Qusetion व्याख्या सहित हल -


1. लोक देवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थस्थल बाँसी दुगारी कहाँ स्थित है?

(a) नागौर

(b) बूँदी

(c) बीकानेर

(d) झालावाड़

(b)


व्याख्या- बूँदी स्थित बाँसी दुगारी तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थस्थल माना जाता है।


2. "गाँव-गाँव खेजड़ी, गाँव गाँव गोगो" कहावत में जिस संत का संबोधन है, वे किस जिले में जन्में?

(a) अजमेर

(b) जैसलमेर

(c) चूरू

(d) नागौर

(c)


व्याख्या- ददरेवा में जन्मे गोगाजी पंचवीरों में एक पीर और सर्पों के देवता के रूप में प्रसिद्ध है। ये एक ऐतिहासिक चरित्र है जिनकी पूजा गाँव में बड़ी आस्था के साथ की जाती है।


3. गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहाँ भरता है?

(a) नवाटापुरा (डूंगरपुर)

(b) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)

(c) राश्मी गाँव (चित्तौड़गढ़)

(d) कोलूमण्ड (फलौदी)

(b)


व्याख्या- इनके समाधि स्थल गोगामेड़ी को धुरमेडी और ददरेवा (चूरू) को शीर्षमेड़ी कहते हैं। ये इसलिए कहे जाते हैं क्योंकि युद्ध में लड़ते हुए गोगाजी का शीर्ष ददरेवा में और। कर्बन्ध गोगामेड़ी में गिरा था। उत्तरप्रदेश में गोगाजी के भक्त आंचलिक भाषा में पूर्णिये कहलाते हैं। सांचौर में गोगाजी के मंदिर को ओल्डी कहा जाता है।


4. राजस्थान में सर्वाधिक महत्वपूर्ण लोकदेवता माने जाते हैं?

(a) तेजाजी

(b) कबीर

(c) तुलसीदास

(d) सूरदास

(a)


व्याख्या- जाटों के आराध्य देव तेजाजी की मान्यता "परम गौरक्षक" एवं गायों के मुक्तिदाता 'काला एवं बाला के देवता' एवं 'कृषि कार्यों के उपकारक देवता' के रूप में है।


5. राजस्थान का वह लोकदेवता, जिसने महमूद गजनवी से युद्ध किया-

(a) गोगाजी

(c) संतपीपा जी

(b) पाबूजी

(d) जसनाथ जी

(a)


व्याख्या- इन्होंने महमूद गजनवी से युद्ध किया था 


6. लोकदेवता गोगाजी का थान सामान्यतः किस पेड़ के नीचे बनाए जाते हैं?

(a) खेजड़ी

(b) बबूल

(c) पीपल

(d) बरगद

(a)


व्याख्या- गोगाजी के थान खेजड़ी वृक्ष के नीचे होते हैं, जहाँ मूर्ति स्वरूप एक पत्थर पर सर्प की आकृति अंकित होती है।


7. तेजाजी का मुख्य तीर्थस्थल कहाँ पर है?

(a) नागौर

(b) खड़नाल

(c) रबतसर

(d) शाहपुरा

(c)


व्याख्या- तेजाजी की स्मृति में प्रतिवर्ष भाद्रपद सुदी दशमी को डीडवाना-कुचामन के परबतसर में मेला भरता है।


8. क्षेत्रपाल राजस्थान की संस्कृति में एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है।

(a) एक उपासक के रूप में

(b) एक संत के रूप में

(c) ग्राम देवता के रूप में

(d) ग्राम अधिकारी के रूप में

(c)


व्याख्या- ग्राम देवता के रूप में पुजा की जाती है।


9. 'भूरिया बाबा' आराध्य देवता है-

(a) गोडवाड़ के मीणाओं के

(b) देवड़ा राजपूतों के

(c) अजमेर के चौहानों के

(d) उदयपुर के सिसोदियों के

(a)


व्याख्या- भूरिया बाबा (गोमतेश्वर) महादेव का मंदिर अरावली पर्वतमाला के गोडवाड़ क्षेत्र में सूकड़ी नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है।


10. बालोतरा जिले में तिलवाड़ा गाँव में स्थित मंदिर किस लोकदेवता से संबंधित है?

(a) गोगाजी

(b) बाबा रामदेव

(c) मेहाजी

(d) मल्लिनाथ जी

(d)


व्याख्या- मल्लिनाथ पशु मेला तिलवाड़ा (बालोतरा) में प्रतिवर्ष चैत्र माह में भरता है।


11. भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की पड़ पर डाक टिकट जारी किया है?

(a) पाबूजी

(c) रामदेवजी

(b) देवनारायण जी

(d) तेजाजी

(b)


व्याख्या- देवनारायण की फड़ गुर्जर भोपों द्वारा गायी जाती है। यह सबसे पुरानी, सर्वाधिक चित्रांकन व सर्वाधिक लम्बी गाथा वाली फड़ है, जिसके चित्रांकन में सर्प का चित्र तथा उनकी घोड़ी लीलागर को हरे रंग से चित्रित किया जाता है।


12. राजस्थानी लोकगीतों में गाए जाने वाला 'नेतल का भर्तार किस लोकदेवता के संदर्भ में हैं?

(a) तेजाजी

(b) हड़भूजी

(c) पाबूजी

(d) रामदेवजी

(d)


व्याख्या- रामदेवजी का विवाह अमरकोट के राजा दलजी सोढ़ा की पुत्री नेतलदे के साथ हुआ था।


13. किस लोकदेवता की ख्याति 'चार हाथों देवता के रूप में हुई?

(a) देवनारायण जी

(c) वीर कल्ला जी

(b) मल्लिनाथ जी

(d) हड़बू जी

(c)


व्याख्या- मेड़ता में जन्मे कल्ला जी की चित्तौड़गढ़ जिले में विशेष मान्यता है। चित्तौड़ के तीसरे साके में अकबर के विरुद्ध लड़ते हुए ये वीरगति को प्राप्त हुए। युद्धभूमि में चतुर्भुज के रूप में दिखाई गई वीरता के कारण इनकी ख्याति चार हाथ वाले देवता के रूप में हुई। इन्हें नागराज का अवतार माना जाता है।


14. अकबर के विरुद्ध वित्तौड़गढ़ आक्रमण के समय कौनसे लोकदेवता युद्ध करते हुए मारे गये?

(a) वीर फत्ता जी

(b) वीर बिग्गा जी

(c) वीर मल्लिनाथ जी

(d) वीर कल्ला जी

(d)


'व्याख्या- वीर कल्ला जी को चार हाथों वाला लोकदेवता कहा जाता है।


15. राजस्थान के किस लोकदेवता के माता-पिता का नाम हंसादेवी और लोहटजी था?

(a) जसनाथ जी

(b) पीपाजी

(c) धन्नाजी

(d) जाम्भोजी

(d)


16. सांथू गाँव में किस लोकदेवता का विशाल मंदिर है जहाँ प्रतिवर्ष भादवा सुदी नवमी को मेला लगता है?

(a) वीर कल्ला जी

(b) बिग्गा जी

(c) हड़बूजी

(d) फता जी

(d)


व्याख्या- फताजी-सांथू गाँव को लुटेरों के आक्रमण से बचाने हेतु शहीद हुये फता जी जालौर जिले के लोकदेवता माने जाते हैं।



!Thank !




Comments